नई दिल्ली, फरवरी 24 -- दिल्ली में बदमाशों का हौसला इस कदर बुलंद है कि वे पुलिसवाले पर भी हमला करने से नहीं डरते। डकैती के आरोपी को पकड़ने गए एक सब इंस्पेक्टर पर उसके साथियों ने हमला बोल दिया। एक बदमाश ने सब इंस्पेक्टर को चाकू मार दिया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को चाकू मार दिया गया। वह डकैती के एक आरोपी की तलाश में वहां गए थे। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि आरोपी गुड्डू और एक नाबालिग लड़की को आनंद पर्वत से पकड़ लिया गया। इसी दौरान उनके साथियों ने विरोध किया। दोनों पक्षों में हाथापाई होने लगी। इसी दौरान एक बदमाश ने सब इंस्पेक्टर नीरज को चाकू मार दिया। चाकू लगने से नीरज की पीठ पर गहरी चोट आई। उन्हें तुरंत गंगाराम अस्पताल ले जाया गय...