मऊ, अक्टूबर 14 -- मऊ। थाना दक्षिण टोला पुलिस टीम ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर ग्राम रैनी के रैनी बगीचा के पास से डकैती की साजिश रच रहे पांच शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से पिस्टल, कारतूस, तमंचा, रिवाल्वर बरामद समेत बाइक बरामद किया। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष दक्षिण टोला धर्मेन्द्र सिंह सोमवार को सघन चेकिंग अभियान चला रहे थे। चेकिंग अभियान के दौरान दक्षिण टोला पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम रैनी के रैनी बगीचा के पास पांच शातिर बदमाश डकैती की योजना को अंजाम देने की फिराक में आए हुए हैं। मुखबिर से सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने ग्राम रैनी के रैनी बगीचा के पास घेराबंदी करते हुए दबिश दिया। पुलिस टीम की दबिश में प...