मऊ, अक्टूबर 4 -- घोसी (मऊ)। घोसी कोतवाली पुलिस टीम ने शुक्रवार की भोर में डकैती की साजिश रच रहे हिस्ट्रीशीटर छह शातिरों को असना नहर के पास सुल्तानपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस टीम ने दो तमंचा, कारतूस, चोरी के आभूषण, पांच हजार नगद समेत घटना में प्रयुक्त एक लग्जरी वाहन, बुलेट मोटर साइकिल बरामद किया। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ सभी क्षेत्राधिकारियों और थानाध्यक्षों को सख्त दिशा निर्देश जारी किया गया है। इस क्रम में शुक्रवार की भोर में घोसी थानाध्यक्ष प्रमेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में घोसी कोतवाली पुलिस टीम सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिला कि कुछ शातिर बदमाश डकैती की साजिश को लेकर असना नहर के पास सुल्तानपुर रोड के पास आए हुए हैं। मुखबिर से सूचना मिलते ही घोसी...