नवादा, अप्रैल 13 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शाहपुर थाना क्षेत्र के पार्वती नगर के पास डकैती की साजिश रचते 50 हजार के इनामी भीम महतो सहित पांच अपराधियों को नवादा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 05 राइफल, 01 पिस्टल, 06 मैगजीन और 55 कारतूस के अलावा 06 मैग्जिन, 09 मोबाइल, 01 एटीएम, 01 पैन कार्ड, 01 कार बरामद हुई है, जबकि 10,635 रुपए नकद भी मिले हैं। गिरफ्तार सभी अपराधी पटना जिले के रहने वाले हैं और पहले भी कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहे हैं। एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब 07:30 बजे सूचना मिली कि शाहपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत पार्वती नगर के पास कुछ अपराधी हथियार से लैस होकर डकैती की साजिश रच रहे हैं। सूचना की सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए गई पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घेराबंदी करते हुए छापामारी की, जिस क...