मधुबनी, अक्टूबर 12 -- पंडौल,एक संवाददाता। पंडौल थाना क्षेत्र में डकैती की साजिश रच रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को इस कार्रवाई में एक पिस्टल, एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस सहित कई मोबाइल बरामद करने में सफलता मिली है। गिरफ्तार आरोपियों में सरहद गांव निवासी अभिषेक कुमार झा, मो.सदरे और शाहपुर पंडौल निवासी आशीष कुमार ठाकुर शामिल हैं। पंडौल थाना के पुलिस पदाधिकारी पुअनि बीरबल कुमार साह ने बताया कि वह देर रात गश्ती पर थे,तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि सरहद चौक के पास कुछ संदिग्ध युवक डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस वाहन को देखते ही आरोपी भागने लगे। पुलिस बल की तत्परता से तीन आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक 9 एमएम पिस्टल, एक द...