छपरा, अप्रैल 27 -- मकेर थाना क्षेत्र के फुलवरिया राय के टोला स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बरामदा से सभी पकड़े गए पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डकैती की योजना को किया विफल छपरा/ मकेर, हमारे संवाददाता/ एक संवाददाता । मकेर थाना क्षेत्र में डकैती की योजना बना रहे चार अपराधियों को हथियार, जिंदा कारतूस व चाकू के साथ पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर डकैती की योजना को विफल कर दिया। यह जानकारी सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने दी। उन्होंने बताया कि मकेर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के फुलवरिया में मोतीलाल राय के टोला स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बरामदा में 4-5 अपराधकर्मी एकत्रित हुए हैं । वे कहीं पर बैंक, सीएसपी या आभूषण दुकान में डकैती करने की योजना बना रहे हैं। उक्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए मकेर थानाध्यक्ष...