मथुरा, जनवरी 21 -- मथुरा। थाना नौहझील पुलिस टीम ने एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन-68 पर आगरा से नोएडा की ओर पुलिया के नीचे से चेकिंग के दौरान रजिस्टर्ड डी-गैंग गैंग के चार सदस्यों को डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से तमंचा,कारतूस,एटीएम काटने के उपकरण,कार व हरियाणा और यूपी पुलिस की वर्दी बरामद कर चालान किया। एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि सोमवार शाम थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि सोमवार रात वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय कुमार, हरेन्द्र सिंह, शिवम कुमार, रणजीत सिंह, रोहित सिंह पुलिस टीम के साथ शांति सुरक्षा को लेकर क्षेत्र में भ्रमण पर थे। तभी शाम करीब पौने पांच बजे एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन-68 पर आगरा से नोएडा की ओर जाने वाले सर्विस रोड स्थित पुलिया के नीचे से चेकिंग के दौरान डकैती की योजना बनाते जिले में रजिस्टर्ड डी-गैंग...