हाथरस, नवम्बर 25 -- हाथरस। डकैती की योजना बनाते बैग व पर्स चोरी करने वाले गैंग के पांच सदस्यों को सासनी पुलिस ने दबोच लिया। अभियुक्त टैम्पों, टिर्री में सवारी बनकर साथ बैठकर बैग व पर्स चोरी करने की घटनाओं को अंजाम देते। इस गिरोह की दो महिलाओं सहित पुलिस ने पांच को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस ने सोने के आभूषण व दो चाकू बरामद किए हैं। पुलिस कार्यालय में एएसपी ने बैग व पर्स चोरी करने वाले गैंग का खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक रामानन्द कुशवाहा के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना सासनी पुलिस ने चैकिंग के दौरान बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश 14 नम्बर भट्टा रूहल रोड के सामने डकैती...