अयोध्या, अप्रैल 9 -- अयोध्या संवाददाता। अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान में अयोध्या कोतवाली पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए तीन महिलाओं समेत सात को गिरफ्तार किया है। इनके पास से डकैती में प्रयुक्त उपकरण तथा चाकू और 250 रूपये बरामद किया है। सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया कि लक्ष्मणघाट चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक जय किशोर अवस्थी की पुलिस टीम ने महाराजा इंटर कालेज के पीछे ग्राउंड के बगल स्थित एक कमरे से मांगा (25) निवासी सेमउर खानपुर चमरमंगतिहा थाना हंसवर जनपद अंबेडकरनगर,मीना देवी (52) और सुशीला (52) निवासीगण मलाही टोला नहर के पास,मोतिहारी, बिहार और सगे भाई बाबू लाल (40) व श्यामबाबू (36) निवासीगण रामगढ़वा थाना मोतीगंज,गोंडा,मनोज कुमार (25) निवासी झजवा थाना मोतीगंज, गोंडा तथा उमेश कुमार (40) निवासी मुसेगंज कोतवाली मनकापुर जिला गोंडा को गि...