मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 7 -- थाना फुगाना पुलिस ने मुठभेड के दौरान डकैती की योजना बनाते हुए तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुठभेड के दौरान दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। वारदात में शामिल चार शातिर मौके से फरार होने में सफल होने गए। पुलिस ने गिरफ्तार से कब्जे से अवैध हथियार , डेढ लाख रुपए व कार बरामद की है। पुलिस लाइन में पे्रसवार्ता करते हुए एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि कुछ व्यक्ति ग्राम हबीबपुर सीकरी जाने वाले रास्ते पर बबलू निवासी सराय की ट्यूबवेल के पास ईको कार में बैठकर डकैती की योजना बना रहे है। सूचना पर थाना फुगाना पुलिस पहुंची तो बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे। घेराबदी होने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश नीरज उर्फ रजनीश उर्फ अंकित निवासी नसीरपुर थाना नई मंडी व ...