छपरा, अगस्त 7 -- लूटी गयी नगद राशि एवं अन्य सामान बरामद छपरा/ अमनौर, हमारे संवाददाता/ एक संवाददाता। जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में डकैती की योजना बनाते तीन अपराधकर्मियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों में ढोरलाही कैथल के मनीष कुमार, स्थानीय थाना क्षेत्र के अभियान गांव के रोहित कुमार व मकेर फुलवरिया के प्रिंस कुमार शामिल हैं। गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ग्रामीण एसपी संजय कुमार ने पत्रकारों को बताया कि थानाध्यक्ष अमनौर को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अमनौर थानान्तर्गत ग्राम सुल्तानगंज नहर स्थित पुलिया के पास पाँच-छह अपराधकर्मी कट्टा गोली एवं मोटरसाईकिल के साथ एकत्रित हैं। वे रात्रि पहर में अमनौर बाजार में किसी सोने-चांदी की बड़े दुकान में डकैती जैसे जघन्य अपराध कारित करने की योजना बना रहे हैं। सीनियर एसपी ड...