भागलपुर, फरवरी 7 -- कुमारखंड,निज संवाददाता। कुमारखंड थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में अलग-अगल जगह पर छापामारी किया।छापामारी के दौरान पुलिस ने डकैती कांड में फरार चल रहे एक कुर्की वारंटी सहित दो शराबी पीकर हंगामा करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार उक्त तीनों आरोपित में से डकैती कांड के आरोपी को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। जबकि शराब पीकर हंगामा करने के दो आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र में वर्ष 2006 में डकैती हुई थी। इस डकैती कांड के अभियुक्त व कुमारखंड थाना क्षेत्र के बिशनपुर निवासी बबलू मियां फरार चल रहा था। व्यवहार न्यायालय सुपौल के द्वारा इनके विरुद्ध कुर्की वारंट निर्गत किया गया था। गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के बिशनपुर चौक...