धनबाद, अगस्त 10 -- गांडेय, प्रतिनिधि गांडेय अंचल के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के जामजोरी गांव निवासी समद अंसारी के घर की सरायढेला पुलिस ने अहिल्यापुर पुलिस की मदद से कुर्की जब्ती की है। पुलिस ने आरोपी के घर से टेबल पंखा, कुर्सी, खटिया, बर्तन आदि कुर्क किया। समद अंसारी सरायढेला थाना क्षेत्र में बैंक डकैती का अभियुक्त है। उसके खिलाफ सरायढेला थाना में 13 मार्च 2019 को मामला दर्ज किया गया था। लगभग छहवर्षों से समद अंसारी फरार चल रहा है। पुलिस के समन और वारंट जारी करने के बाद भी वह न्यायालय में पेश नहीं हो रहा था। न्यायालय के आदेश पर सरायढेला की पुलिस ने आरोपी के घर पहुंची और कुर्की जब्ती की। सरायढेला थाना के सब इंस्पेक्टर अकबर खान ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...