रामपुर, जुलाई 29 -- शाहबाद। डकैती के चार फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में ताबड़तोड़ दबिशें दे रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा। 10 जुलाई की तड़के बरखेड़ा गांव में बाहरी छोर पर बने मकान पर बदमाशों में धावा बाेल दिया था। मकान में दूधिया महेंद्र, उसका किसान भाई अनिल और बिजनौर में 108 एम्बुलेंस में पर नौकरी करने वाले सबसे छोटे भाई मनोज का परिवार साथ रहता है। आरोप है कि दीवार फांदकर घुसे बदमाशों ने पहले आंगन में सो रहे महेंद्र को जगाकर गनप्वाइंट पर ले लिया। इसके बाद महेंद्र से आवाज दिलवाकर तीनों भाइयों के कमरों में सो रहे परिजनों को बाहर बुलाया और एक ही कमरे में ले जाकर बंधक बना लिया। तीनों भाइयों के अनुसार बदमाशों ने करीब बीस लाख रुपए के नकदी-जेवर लूट...