अयोध्या, अगस्त 7 -- अयोध्या संवाददाता। जिला पुलिस ने लूट,डकैती और धोखाधड़ी कर ठगी के दो मामलों में सपा के जिला पंचायत सदस्य राजा मान सिंह समेत आठ को गिरफ्तार किया है। इनके पास से साढे छह लाख रूपये,एक सोने के चेन तथा वारदात में प्रयुक्त लग्जरी वाहन बरामद किया है। गिरफ्तारी में शामिल टीम को 25 हजार रूपये का इनाम दिए जाने की घोषणा हुई है। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसएसपी डा गौरव ग्रोवर ने बताया कि पूराकलंदर थाना क्षेत्र में लूट,डकैती और धोखाधड़ी कर ठगी के दो मामले सामने आये थे। मामले में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन में जुटी थी। अनावरण के लिए सर्विलांस/स्वॉट और पूराकलंदर थाना पुलिस की संयुक्त टीम को लगाया गया था। टीम ने रायबरेली रोड पर निर्माणाधीन रिंग रोड के पास गोपालपुर जाने वाली नहर रोड से राजा मान सिंह उर्फ मान सिंह (...