नई दिल्ली, फरवरी 22 -- इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने शनिवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गदर मचा दिया। उन्होंने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी और जबर्दस्त कारानामा अंजाम दिया। डकेट ने चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेलने का कमाल किया है। उन्होंने 143 गेंदों में 17 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 165 रन बनाए। चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार किसी बल्लेबाज ने 150 रनों का आंकड़ा छुआ है। डकेट से पहले टूर्नामेंट में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड नाथन एस्टल और एंडी फ्लावर के नाम दर्ज था।दो दशक पुराना रिकॉर्ड टूटा डकेट ने दो दशक पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला है। न्यूजीलैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज एस्टल ने 2004 में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में 151 गेंदों में नाबाद 145 रन बनाए थे, जिसमें 12 चौके और ...