नई दिल्ली, अगस्त 1 -- इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉउली और बेन डकेट का शानदार प्रदर्शन जारी है। पांचवें टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाजों ने इंग्लैंड को धमाकेदार शुरुआत दिलाई है। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी हुई। जैक क्रॉउली और बेन डकेट के बीच ओवल टेस्ट के दूसरे दिन टेस्ट में भारत के खिलाफ 8वीं बार 50 से अधिक की पार्टनरशिप हुई। उन्होंने वेस्टइंडीज की दिग्गज जोड़ी गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेन्स की बराबरी कर ली है, जिन्होंने आठ बार ये कारनामा किया था। बेन डकेट और जैक क्रॉउली बतौर ओपनिंग जोड़ी भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लैंड की सलामी जोड़ी बन गई है। डकेट और क्रॉउली ने 18 पारियों में 936* रन जोड़े हैं। उन्होंने कुक और स्ट्रास की जोड़ी द्वारा 20 पारियों में 932 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। जैक और डकेट ने ...