नई दिल्ली, जून 24 -- इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट और जैक क्रॉली ने मंगलवार को भारत क खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने लीड्स में पांचवें और आखिरी दिन 371 के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले विकेट के लिए 188 रनों की दमदार साझेदारी की। डकेट ने 170 गेंदों में 149 रन बनाए, जिसमें 21 चौके और एक सिक्स शामिल हैं। यह उनके टेस्ट करियर का छठा और दूसरी पारी में पहला शतक है। वहीं, क्रॉली ने 126 गेंदों का सामना करने के बाद 65 रन जुटाए। उनके बल्ले से सात चौके निकले। डकेट और क्रॉली ने भारतीय गेंदबाजों को कूटकर नया इतिहास रच डाला है। दरअसल, डकेट और क्रॉली ने भारत के खिलाफ चौथी पारी में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरिशप करने का कारनामा अंजाम दिया है। दोनों ने एलन रे और जेफरी स्टॉलमेयर का 72 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। वेस्टइंडीज के एलन और जेफरी न...