रांची, अगस्त 12 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। खलारी प्रखंड में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी शुरू कर दी गई है। सभी सरकारी कार्यालय, स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाने को लेकर ध्वज स्थल की रंग- रोगन कराई जा रही है। इसके अलावा सीसीएल इलाकों में भी जोर-जोर से तैयारी की जा रही है। सीसीएल क्षेत्र के सभी परियोजनाओं में प्रबंधन की ओर से जारी निर्देश के तहत कार्य किए जा रहे हैं। डकरा स्टेडियम में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर मैदान की साफ- सफाई शुरू कर दी गई है। मंगलवार को महाप्रबंधक समेत कई अधिकारी डकरा स्टेडियम पहुंचे और वहां की साफ- सफाई के कार्यों का जायजा लिया। इस अवसर पर महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाने को लेकर स्कूली बच्चों और सुरक्षा कर्मियों के द्वारा डकरा स्टेडियम में परेड का रिह...