रांची, सितम्बर 30 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। खलारी में दशहरे का पर्व आते ही लोगों की नजरें डकरा स्टेडियम की ओर टिकी रहती हैं। यहां पिछले 35 वर्षों से लगातार रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। इसकी शुरुआत वर्ष 1990 में हुई थी, जब सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति डकरा के संस्थापकों ने विजयादशमी के दिन पहली बार रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन कराया। रावण दहन कार्यक्रम की परंपरा वर्ष 1990 में डकरा स्टेडियम से आरंभ हुई। स्वर्गीय ठाकुर भोला सिंह, स्व. नरसिंह पांडे, स्व. रामलखन पांडे, स्व. सीताराम सिंह और रामाशीष पांडे इस पहल के प्रमुख सूत्रधार थे। इन्हीं के प्रयास से स्टेडियम के बगल में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की स्थापना हुई और उसी समय यह निर्णय लिया गया कि खलारी क्षेत्र में भी रावण दहन कार्यक्रम की शुरुआत की जाए। उस समय देश के बड़े श...