रांची, जुलाई 15 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। डकरा परियोजना अंतर्गत वर्कशॉप परिसर में सोमवार शाम 7 बजे सीआईएसएफ के जवानों ने एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को लगभग 80 लीटर डीजल के साथ पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि इंजीनियर यह डीजल किसी मशीन से ड्राई कर वर्कशॉप के डोज़र क्षेत्र में रखने की बात कह रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही परियोजना पदाधिकारी संजीव कुमार को सूचित किया गया। उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा कि इंजीनियर ने डीजल को एक मशीन से निकाला हुआ बताया और उसे अस्थायी रूप से शिफ्ट किया जा रहा था, लेकिन बिना किसी पूर्व अनुमति या पारदर्शिता के ऐसा किया जाना संदेहास्पद है। गौरतलब है कि डकरा वर्कशॉप में पूर्व में भी कीमती सामानों की चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। इस घटना में किसी प्रकार की जांच शुरू नहीं होने से मामले पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वर्कशॉप की स...