रांची, जून 29 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। एनके एरिया में मनाई जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा का समापन समारोह 30 जून को किया जाएगा। डकरा ऑफिसर्स क्लब में 11 बजे समापन समारोह की शुरुआत की जाएगी। स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित प्रतियोगिताओं में सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही 25 प्राइवेट सफाई कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में क्षेत्र के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता के अलावा सभी विभागों के प्रमुख और श्रमिक प्रतिनिधि शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...