रांची, जून 30 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। एनके एरिया के डकरा ऑफिसर्स क्लब में जून माह में सेवानिवृत्त हुए 14 कोयला कर्मियों को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। समारोह में भीमसेन प्रसाद, भजो राम सतनामी, रविंद्र कुमार सिंह, तजमुल मियां, बनवारी मुंडा, सीताराम यादव, बुटन महतो, वासुदेव सिंह समेत अन्य को शॉल, श्रीफल और उपहार देकर सम्मानित किया गया। महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने सभी के कार्यों की सराहना करते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में कार्मिक अधिकारी शैलेंद्र कुमार, दीपक कुमार, ललन प्रसाद सिंह, विनय सिंह मानकी समेत कई अधिकारी व कर्मचारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...