रांची, जून 27 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। सीसीएल एनके एरिया के डकरा ऑफिसर्स क्लब में शुक्रवार को एक दिवसीय शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सीसीएल मुख्यालय रांची से आई अधिकारियों की टीम ने कर्मियों, रिटायर्ड कोयला कामगारों और श्रमिक प्रतिनिधियों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और कई मामलों का त्वरित समाधान भी किया। शिविर में पेंशन, प्रमोशन, ट्रांसफर, नौकरी और ग्रेच्युटी भुगतान से संबंधित मामलों को श्रमिकों और प्रतिनिधियों ने प्रमुखता से उठाया। रिटायर हो चुके कोयला कामगारों ने वर्षों से लंबित पेंशन मामलों को सामने रखा और शीघ्र निष्पादन की मांग की। वहीं, नए नियुक्त कर्मियों को सीएमपीएफ एलाउ करने और सर्विस बुक अपडेट करने जैसी समस्याएं भी रखी गईं। शिविर के दौरान डकरा अस्पताल में अब तक अमृत फार्मेसी चालू न होने और क्षेत्र में कार्...