रांची, जुलाई 6 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। सीसीएल डकरा केंद्रीय अस्पताल परिसर में रविवार को सिविल सोसाइटी ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन एनके एरिया के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने फीता काटकर एवं स्वयं रक्तदान कर किया। शिविर में महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा कि रक्तदान दुनिया का सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। इससे न केवल किसी जरूरतमंद का जीवन बचाया जा सकता है, बल्कि रक्तदाता स्वयं भी स्वस्थ रहता है। उन्होंने युवाओं से रक्तदान करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की। थैलेसीमिया बच्चों के लिए आयोजित हुआ शिविर: सिविल सोसाइटी ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित यह शिविर थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की सहायता के उद्देश्य से लगाया गया था। रक्त संग्रह का कार्य रांची सेवा सदन ...