रांची, मई 12 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। नीलांबर-पीतांबर सन-शाईन इंग्लिश मीडियम स्कूल डकरा में सोमवार को वैशाख पूर्णिमा और भगवान बुद्ध के जन्म दिवस पर बुद्ध पूर्णिमा बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय की निर्देशिका अनिता गंझू ने बच्चों को भगवान बुद्ध की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भगवान बुद्ध का जन्म 563 ईसा पूर्व नेपाल के तराई क्षेत्र के कपिलवस्तु के लुम्बिनी वन में हुआ था। अनिता गंझू ने भगवान बुद्ध के सिद्धार्थ से बुद्ध बनने की यात्रा, उनके जीवन के मूल उद्देश्य-शांति, न्यायप्रियता, करुणा और अहिंसा-पर चर्चा की। उन्होंने बच्चों को बताया कि भगवान बुद्ध ने छोटे जीव को मारना भी पाप माना और सत्य की स्वयं जांच करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में शिक्षिका अनिता तिग्गा, सुनिता टोप्पो, सबा रहमत, अमृत एक्का, नीलु विश्वक...