रांची, अगस्त 13 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। डकरा ऑफिसर्स क्लब डकरा में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री स्व.शिबू सोरेन की याद में सामूहिक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में एनके एरिया के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता सहित दर्जनों लोग शामिल हुए और बारी- बारी से स्वर्गीय शिबू सोरेन के चित्र फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने गुरुजी शिबू सोरेन के आंदोलन इतिहास पर प्रकाश डाला और उनके संघर्षों को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि खलारी- कोयलांचल क्षेत्र में भी उनका आना- जाना था, उनके आंदोलन के बदौलत थी यहां कोयला लोडिंग के माध्यम से रोजगार मिला है। उनके संघर्षों और बलिदानों को याद करते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलने की जरूरत है उनके लिए यही सच्ची श्रद्धांजलि है। श्रद्धांजलि सभा में महाप्रबंधक दिनेश कु...