रांची, फरवरी 2 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। खलारी थाना क्षेत्र के डकरा बाजार में रविवार की दोपहर नशे में धुत कार चालक ने सड़क के किनारे जा रहे दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में दोनों युवक बाल-बाल बच गए। दोनों युवकों को मामूली चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार डकरा कॉलेज गेट के पास ग्रे कलर की कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पैदल जा रहे दो युवकों को टक्कर मारकर रुक गई। इसके बाद दोनों युवकों ने कार चालक की पिटाई कर दी। घायल युवकों ने बताया कि कार चालक काफी नशे में था। कार चालक ने भी घटना के बाद युवकों से माफी मांगी, इसके बाद उसे छोड़ दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...