रांची, अप्रैल 23 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। डकरा में बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती समारोह विजय उत्सव के रूप में मनाई गई। इस दौरान वीर कुंवर सिंह चौक पर लगी प्रतिमा पर क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों के द्वारा माल्यार्पण किया गया। इसके बाद उपस्थित लोगों ने बाबू वीर कुंवर सिंह की जीवनी और वीर गाथा पर प्रकाश डाला। जयंती समारोह को संबोधित करते हुए खलारी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो ने कहा कि देश को अंग्रेजों से आजाद ही दिलाने के लिए 80 साल की उम्र में जिस तरह से उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम को एक चिंगारी दी और अंग्रेजों के छक्के छुड़ाएं। ऐसे वीर सपूतों के जीवन से सीख लेते हुए आज के समाज में कुछ बेहतर करने की कोशिश करनी चाहिए। वहीं खलारी अंचल अधिकारी प्रणव अम्बष्ट, रैबिमो अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता, अरविंद सिंह, राजन सिंह राजा, विनय...