रांची, अप्रैल 12 -- खलारी, प्रतिनिधि। सरना समिति एनके एरिया के द्वारा रविवार को डकरा में सरहुल महोत्सव मनाया जाएगा। इसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। सुबह 10 बजे सरना स्थल पर पूजा-अर्चना की जाएगी। इसके बाद शाम तीन बजे शोभा यात्रा सरना स्थल से निकाली जाएगी, जो सरना क्लब केडीएच पहुंचेगी। जहां पर एकत्रित सभी खोड़हा टीमों के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा और उनके बीच पारितोषिक का वितरण किया जाएगा। इसको लेकर शनिवार को एनके एरिया सरना समिति की बैठक चुरी उत्तरी पंचायत भवन में की गई। बैठक की अध्यक्षता लालचंद विश्वकर्मा ने की। बैठक में सरहुल महोत्सव कि तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के बीच दायित्वों का बटवारा किया गया। समिति के पदाधिकारियों ने क्षेत्र के सभी सरना प्रेमियों एवं ग्रामीणों ...