रांची, अप्रैल 22 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। डकरा में बुधवार को बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती समारोह मनाई जाएगी। इसको लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। डकरा स्थित वीर कुंवर सिंह चौक की साफ-सफाई की गई है। इसके साथ ही प्रतिमा स्थल को सजाया गया है। बुधवार को सुबह 10 बजे पूरे विधि विधान के साथ बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती समारोह मनाई जाएगी। समिति के सुनील कुमार सिंह ने क्षेत्र के सभी प्रबुद्ध लोगों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...