रांची, जुलाई 6 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। डकरा में मुहर्रम का त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण और भाईचारे के साथ मनाया गया। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मुहर्रम का जुलूस निकाला और कई जगहों पर अस्त्र-शस्त्र चालन का प्रदर्शन कर इमाम हुसैन की कुर्बानी को याद किया। भूत नगर से इस्लामी झंडे के साथ सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मातमी जुलूस निकाला। यह जुलूस डकरा क्षेत्र का भ्रमण कर वापस भूत नगर पहुंचा। जुलूस भ्रमण के दौरान कई जगहों पर लाठी खेल का प्रदर्शन किया गया। जुलूस के दौरान हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। मुहर्रम जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खलारी पुलिस के जवान तैनात दिखे। इस मौके पर अब्दुल्ला अंसारी, इस्माइल अंसारी, साबिर अंसारी, सलामत अंसारी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...