रांची, जुलाई 18 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। खलारी डकरा मुख्य मार्ग पर दो जगह भारी जलजमाव से राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। खासकर डकरा पुल और मोहनगगर सीएचपी पुल के समीप भारी मात्रा में जलजमाव होता है। इन दोनों जगहों पर एक फीट से ज्यादा पानी जमा होता है, जिससे सड़क पर चलने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। खासकर पैदल,साइकल और दोपहिया वाहनों में चलने वाले लोगों को इस पानी से होकर गुजरना पड़ता है। कई बार बड़ी गाड़ियों के द्वारा इस जगह तेज गति से वाहन पार करने पर गंदे पानी के छीटे लोगों के कपड़े पर पड़ते हैं, जिससे लोग परेशान हैं। इस सड़क से प्रतिदिन काफी संख्या में सीसीएल अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों का आना- जाना होता है, लेकिन इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं देता है। हल्की बारिश में यह हाल हो जाता है। ज्यादा बारिश होने पर दोनों जगहों से पानी...