रांची, जुलाई 29 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। डकरा परियोजना पीट ऑफिस में मंगलवार को शोकसभा आयोजित कर मृतक कामगार भजोराम गौड़ और मुन्ना उरांव की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान वक्ताओं ने दिवंगत कामगारों के साथ बिताए हुए अनुभव को साझा किया और कहा कि दोनों ही कामगार काफी मिलनसार और मेहनती थे। परियोजना को दोनों ही दिवंगत कामगारों की कमी हमेशा खलेगी। शोकसभा में परियोजना पदाधिकारी संजीव कुमार,कमल गोगवानी,महेंद्र राम, मुमताज अहमद, टूपा महतो, देवपाल मुंडा, सुरेंद्र चौहान, हलीम खान,हीरादास मानिकपुरी,जय मंगल सिंह, रविंद्र गोसाई, अशोक घासी, पुनीराम, रितु देवी, तिलेश्वरी देवी, उगरी देवी, तिलेश्वर सतनामी सहित कई कामगार उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...