रामपुर, फरवरी 14 -- बिलासपुर। डकरा नदी में डूबने से एक तीन वर्षीय मासूम की मौत हो जाने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने मासूम के शव को सपुर्दे खाक कर दिया है। तहसील क्षेत्र के गांव महेशपुरा निवासी हनीफ अहमद दिल्ली स्थित निजी व्यवसाय के माध्यम से अपने परिवार का लालन पालन करता है। बीते गुरुवार शाम उसका करीब तीन वर्षीय पुत्र अरहम घर के दरवाजे पर खेल रहा था। इसी बीच खेल-खेल में वह गांवों के अन्य बच्चों के साथ गांव से सटकर बह रही डकरा नदी पर पहुंच गया। नदी पर पहुंचने के बाद मासूम पानी में घुस गया। इसी दौरान नदी का पानी उसे बहा ले गया और वह पानी में डूब गया। उधर, बाकी बच्चे अपने-अपने घर वापस लौट गए और उन्होंने डर के कारण इसकी जानकारी किसी को भी नहीं दी। देर शाम जब मासूम घर से गायब मिला तो परिजन चिंतित हो उठे। वह उसकी तलाशी को इधर-उधर भट...