रांची, अगस्त 16 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। डकरा स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने झंडोत्तोलन किया और तिरंगे को सलामी दी। इसके बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में सीआईएसएफ जवानों और स्कूली छात्रों के द्वारा के द्वारा आकर्षक परेड की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहलगाम घटना और उसके बाद किए गए ऑपरेशन सिंदूर की झलक देखने को मिली। इस बार सीसीएल की सांस्कृतिक टीम ने भी अपनी प्रस्तुति दी। वहीं सीआईएसएफ जवानों के द्वारा योगाभ्यास की प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल सभी टीमों को अतिथियों ने उपहार देकर पुरस्कृत किया...