रांची, अप्रैल 14 -- खलारी, प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डकरा में सोमवार को भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्रों एवं शिक्षकों शिक्षकों द्वारा पद संचलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। संविधान के विधाता, समता पुरुष, भारतीय संविधान के शिल्पकार, बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की तस्वीर पर विद्यालय के आचार्य बंधु-भगिनी गण के साथ छात्र-छात्राओं ने दीप प्रज्ज्वलित करते हुए पुष्पार्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। बाबा साहेब की जयंती के शुभ अवसर पर उनके गुणों, आदर्शों, देश के लिए उनका योगदान, दलितों के उत्थान के लिए उनका संघर्ष, उनकी विद्वता पर बारी-बारी से विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाषण के साथ एकांकी, नाटक, गीत, कविता के माध्यम से प्रकाश डाला। मौके पर प्रधानाचार्य गोप...