रांची, अगस्त 19 -- खलारी, प्रतिनिधि। डकरा ई एंड एम बिजली घर में विश्वकर्मा पूजा मनाने को लेकर अधिकारी कर्मचारियों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रोजेक्ट इंजीनियर प्रकाश गहलोत ने किया। बैठक में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी डकरा बिजली घर मे विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही पूर्व की समिति को ही इस वर्ष भी यथावत रखने का भी निर्णय लिया गया। डकरा में विश्वकर्मा पूजा पर काफी भीड़ उमड़ती है और मेला का भी आयोजन किया जाता हैं। बैठक में प्रोजेक्ट इंजीनियर अरुण मीणा, फोरमैन रिजवान आलम, याकूब, राजेन्द्र कुमार दलाई, वसीम हसन, अख्तर मियां, तरुण प्रसाद, जयप्रकाश महतो, राहुल गंझु, कलेश्वर गंझु, राजेश टाना भगत, कैलाश लोहरा, भरत गंझु, गेंदवा गंझु, अरुण यादव, उपेंद्र यादव, सोनू, चितरंजन, जिनित मुंडू, बीफा गंझु, बानो लोहार, सोमर महतो, ब...