रांची, जून 7 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। सीसीएल एनके एरिया के डकरा केंद्रीय अस्पताल के स्टोर रूम में शनिवार की शाम लगभग पांच बजे रखें फ्रिज में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस कारण स्टोर रूम से काफी तेजी के धुआं निकलने लगा। अस्पताल में तैनात सुरक्षा जवानों ने इसकी सूचना सुरक्षा विभाग और सीआईएसएफ को दी। स्टोर रूम में आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर सीसीएल रेस्क्यू की टीम ने आग पर काबू पाया। समय पर आग पर काबू पा लेने के कारण अस्पताल को एक बड़े नुकसान से बचा लिया गया। शनिवार की शाम जब अस्पताल के स्टोर रूम से धुआं निकलने लगा तो अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे मरीजों की गैलरी तक धुआं पहुंच गया। इसके बाद पूरा अस्पताल परिसर को खाली कर दिया गया। थोड़ी देर के लिए अस्पताल में अपरा-तफरी देखी गई। यह आग स्टोर रूम के अंदर बने एक कार्यालय से स...