मुंगेर, अगस्त 6 -- मुंगेर, निज संवाददाता । गंगा के जलस्तर में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के कारण कई स्थानों पर गंगा किनारे कटाव होने लगा है। गंगा कटाव की सूचना पर मंगलवार को डीएम निखिल धनराज निप्पणीकर ने डकरा नाला, हेरूदियारा और बेलन बाजार में कटाव स्थल का जायजा लिया। सदर एसडीओ कुमार अभिषेक सहित अन्य अधिकारी व स्थानीय जन प्रतिनिधि मौके पर उपस्थित थे। डीएम ने डकरानाला में निर्माणाधीन गंगा पम्प नहर परियोजना का जायजा लिया। साथ ही बाढ़ की स्थिति से निबटने के लिए सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया। डकरानाला में गंगा नहर परियोजना स्थल पर गंगा किनारे हो रहे कटाव को रोकने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को डीएम ने निर्देशित किया। हेरूदियारा और बेलन बाजार में हुए गंगा कटाव निरोधी कार्य का जायजा लिया। डकरानाला में कटाव का जायजा लेते ...