नई दिल्ली, मई 12 -- राजस्थान के कोटा रेल मंडल के डकनिया तलाव रेलवे स्टेशन का नया नाम अब 'न्यू कोटा रेलवे स्टेशन' होगा। लोकसभा अध्यक्ष और कोटा से भाजपा सांसद ओम बिरला के ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार ने भी डकनिया तलाव रेलवे स्टेशन का नाम बदलने को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इसके लिए गृह मंत्रालय ने नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) भी जारी कर दिया है। वहीं राजस्थान सरकार को भी पत्र भेज दिया गया है। ऐसे में अब राज्य सरकार भी जल्द गजट अधिसूचना जारी करेगा। इसके बाद डकनिया तलाव रेलवे स्टेशन को आधिकारिक रूप से नए नाम से जाना जाएगा। वहीं नाम बदलने की अधिसूचना जारी होते ही इसकी सूचना सर्वे ऑफ इंडिया सहित अन्य संबद्ध संस्थाओं को भी भेजी जाएगी। डकनिया तलाव रेलवे स्टेशन दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर स्थित है जो कि कोटा रेलवे स्टेशन से करीब ...