उरई, मई 10 -- कालपी। कालपी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आलमपुर बाईपास निवासी चाचा अपने भतीजे के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर मंडी जा रहे थे। जैसे ही वह मंडी के पास पहुँचे तभी तेज रफ्तार डंफर ने टक्कर मार दी। इससे भतीजा नीचे गिर पड़ा इससे डंफर चालक उसके ऊपर से डंफर को लेकर भाग निकला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने एम्बुलेंस से उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ डॉ ने उसे मृतक घोषित कर दिया। इससे मृतक के परिजनों में मातम छा हुआ है। शुक्रवार को कालपी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आलमपुर निवासी मणि शेखर अपने भतीजे शिवांग पांडेय 19 वर्ष पुत्र चंद्रशेखर के साथ दोपहर को अपने घर से ट्रैक्टर ट्राली लेकर गल्ला मंडी जाने के लिये निकला था। जैसे ही वह मंडी के पास हाइवे के कट से ट्रैक्टर मोड रहे था,तभी कानपुर से झांसी की ओर जा रहे तेज रफ्तार डम्फर ने पीछे...