मथुरा, फरवरी 15 -- थाना हाइवे के अंतर्गत सौंख रोड पर नगला माना के समीप गुरुवार देर रात डंपर चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बोलेरो में टक्कर मार दी। इसके चलते एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि छह लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया है। इनमें दो की पहचान नहीं हो सकी है। सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया कि गुरुवार रात करीब साढ़े 11 बजे सौंख-मथुरा रोड पर नगला माना के समीप डंपर व बोलेरो में आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गयी। इसके चलते बोलेरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी और इसमें सवार लोगों में चीखपुकार मच गई। इसे देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दे गाड़ी से घायलों को निकलवाने में जुट गये। सूचना पर चौकी प्रभारी मंडी समिति विदित कुमार ने पुलिस टीम के साथ मौके पर प...