उरई, नवम्बर 17 -- जालौन। शादी के कार्ड बांटने भिंड जा रहे युवक की बाइक सड़क पर पड़ी गिट्टी पर फिसलने से युवक बगल में चल रहे ट्रक की चपेट में आ गया था। मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरापी ट्रक व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम कपूरे का पुरा निवासी विनोद कुमार का 30 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम सदूपुरा में अपने बहनोई उमाशंकर के पास रहता था। उमाशंकर के बेटे सोबरन की शादी आगामी 22 नवंबर को है। इसलिए वह रविवार की दोपहर करीब दो बजे शादी के कार्ड बांटने के लिए गांव के ही रणजीत (18) के साथ बाइक से भिंड जा रहा था। जब वह बाइक लेकर छत्रसाल स्कूल के पास पहुंचा। तभी फोरलेन सड़क पर पड़े गिट्टी के ढेर की गिट्टी पहियों के नीचे आने से वह बाइक समेत गिर गया और बगल में चल रहे डंपर...