हरिद्वार, नवम्बर 21 -- लालढांग, संवाददाता। लालढांग-गैंडीखाता मार्ग पर शुक्रवार दोपहर इंद्रा नगर बस्ती के सामने सड़क पार कर रहा एक ग्रामीण डंफर की चपेट में आ गया है। हादसे में ग्रामीण की मौके पर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार ग्राम रसूलपुर मीठीबेरी के ढढियाँवाला निवासी जगमोहन सिंह 42 वर्ष पुत्र होरी सिंह अपनी पत्नी के साथ गैंडी खाता में अपने रिश्तेदारी में जा रहे थे। दोनों इंद्रा नगर बस्ती के सामने विक्रम से उतरे सड़क पार करने लगे। जगमोहन आगे चलते हुए सड़क पार कर रहा था, जबकि उसकी पत्नी जगमोहन से कुछ दूरी पर पीछे सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान अचानक सड़क पार करते समय जगमोहन भागुवाला से लालढांग जा रहे डंफर की चपेट में आ गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...