कन्नौज, नवम्बर 12 -- फ़ोटो 25 तालग्राम-छिबरामऊ मार्ग के किनारे नगर पंचायत के डंप कूड़े से उठता धुआं। -छिबरामऊ मार्ग किनारे खुले में जल रहा कचरा, लोगों में गुस्सा, अधिकारी बेखबर तालग्राम, संवाददाता। नगर पंचायत तालग्राम की लापरवाही अब जनता के लिए मुसीबत बन गई है। नगर पंचायत क्षेत्र से रोजाना निकलने वाला कूड़ा तालग्राम-छिबरामऊ मार्ग किनारे खुले में डंप किया जा रहा है। डंपिंग स्थल पर कूड़े के ढेरों में आग लगाकर जलाया जा रहा है। जिससे उठता घना और जहरीला धुआं पूरे इलाके में फैल रहा है। धुएं से वातावरण में इतनी बदबू और प्रदूषण फैल गया है कि स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। नगरवासियों का कहना है कि सुबह से शाम तक हवा में धुएं की गंध रहती है। रात में तो ऐसा लगता है जैसे किसी ने आसपास में आग लगा दी हो। वहीं मार्ग से स्कूल जाने वाले बच्चे भी ...