फरीदाबाद, सितम्बर 17 -- पलवल। फिरोजपुर गांव में डंपिंग यार्ड हटवाने की मांग को लेकर धरना दे रहे ग्रामीणों के बीच बुधवार को खेल मंत्री गौरव गौतम पहुंचे। उन्होंने समस्या सुनकर ग्रामीणों को यार्ड जल्द शिफ्ट करवाने का भरोसा दिलाया। मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि ग्रामीणों की परेशानी गंभीर है और समाधान के लिए कमेटी बनाई जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि डंपिंग यार्ड से गंदगी, बदबू और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है जिससे चारों गांव प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी समस्या को प्राथमिकता पर लेकर कार्रवाई करेगी। मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द ही डंपिंग यार्ड को हटवाया जाएगा। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, डीएमसी मनीषा शर्मा और हरेंद्रपाल राणा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...