गुमला, जून 18 -- गुमला। जिला मुख्यालय के दुन्दुरिया स्थित नगर परिषद डंपिंगयार्ड में कचरे के गलत तरीके से निष्पादन को लेकर लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डंपिंगयार्ड के बाहर ही कचरा फेंक दिए जाने से मार्ग अवरुद्ध हो रहा है और दुर्गंध फैलने से स्थानीय लोगों तथा राहगीरों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। जानकारी के अनुसार नगर परिषद द्वारा शहर भर से एकत्रित कचरे को दुन्दुरिया स्थित डंपिंगयार्ड में लाकर डंप किया जाता है, लेकिन हाल के दिनों में कचरा वाहनों द्वारा कचरा डंपिंग यार्ड के अंदर ले जाने की बजाय बाहर ही फेंका जा रहा है। जिससे कचरा सड़क तक फैल जा रहा है। इससे न केवल गंदगी बढ़ रही है बल्कि आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। नगर परिषद के सिटी मैनेजर हेलाल अहमद ने बताया कि परिषद का जेसीबी वाहन खराब हो गया था, जिसके कारण कचरा अंदर नहीं डा...