बक्सर, अक्टूबर 10 -- खानापूर्ति सफाई का प्रबंध नहीं होने से लोगों को उठानी पड़ रही है परेशानी कूड़ा कचरा के ढेर में तब्दील होते जा रहा है नगर पंचायत ब्रह्मपुर फोटो संख्या- 32, कैप्सन- ब्रह्मपुर नगर पंचायत में सड़क किनारे फेंका गया कूड़ा। ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। नगर पंचायत के साफ सफाई पर प्रत्येक माह लाखों रुपया खर्च किया जा रहा है। लेकिन, उसका पूरा लाभ पंचायतवासियों को नहीं मिल पा रहा है। नगर पंचायत के जहां तहां कूड़ा कचरा सड़क किनारे फेंक दिया जा रहा है। जिससे यह अब कचरा के ढेर में तब्दील होते जा रहा है। इससे लोगों की परेशानी भी बढ़ते जा रही है। नगर पंचायत के गठन के लगभग तीन सालों के बाद कूड़ा कचरा को एक जगह डंप करने के लिए पोखरहा पंचायत के पीपराढ़ गांव के बाहर लाखों रुपए खर्च कर विभाग द्वारा डंपिंग जोन बनाया गया है। लेकिन नगर पंचायत से ल...