देहरादून, अप्रैल 28 -- उत्तराखंड क्रांति दल ने दून में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत कराए जा रहे निर्माण कार्यों और शहर की व्यवस्था खराब होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। सोमवार को दल ने इस संबंध में कचहरी स्थित केंद्रीय कार्यालय में बैठक की। महानगर अध्यक्ष विजेंद्र रावत ने बताया कि कlरगी चौक के समीप नगर निगम ने अवैध रूप से कूड़े का डंपिंग जोन बना दिया है l स्मार्ट सिटी में कूड़ा उठाने और प्रबंधन के लिए उच्च स्तरीय तकनीक अपनाकर कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था होनी थी, शहर के बाहरी इलाकों में कूड़ा निस्तारण अभियंत्र बनाए जाने थे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि इसके विरोध में एक मई को दल की केंद्रीय महामंत्री किरन रावत एक दिवसीय उपवास करेंगी। भविष्य में इसके लिए आंदोलन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...